टोंक : कुएं में मिली लापता युवक की लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आंशका

By: Ankur Fri, 25 June 2021 2:03:06

टोंक : कुएं में मिली लापता युवक की लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आंशका

गुरुवार को उनियारा-गुलाबपुरा नेशनल हाईवे 148 डी पर तब सनसनी मच गई जब कुएं में एक लावारिस लाश मिली। जांच के बाद पता चला की मृतक 20 जून से लापता था। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। थानाधिकारी राधाकिशन मीणा ने बताया कि खेत मालिक रामजीलाल मीणा निवासी श्योपुरा गुरुवार को कुएं पर गया था। परिजनों ने दी रिपोर्टे में बताया कि मृतक 20 जून से लापता था। जिसकी रिपोर्ट मेंहदवास थाने में दर्ज करा रखी थी तथा पुलिस उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन चार दिन बाद लावारिस हालत में कुएं में लाश मिलने पर परिजनों ने हत्या की आंशका जताई है। परिजनों की मांग को देखते हुए गठित मेडिकल टीम के द्वारा मौके पर ही पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। वहीं मृतक के चाचा हरिनारायण मीणा द्वारा मौके पर ही रिपोर्ट दी गई।

नाहरा डींग से कुछ दूरी पर मिली लाश के पास ही लावारिस हालत में मोटरसाइकिल खड़ी हुई थी। कुंए के आसपास में अन्य सामग्री भी मौजूद थी। खेत मालिक रामजीलाल ने आस-पास देखा तो कोई भी नजर नहीं आया। बाद में उसने कुएं में देखा तो पानी में लाश नजर आई। इसकी सूचना उसने उनियारा थाने को दी। इसके बाद उनियारा डीएसपी प्रदीप कुमार गोयल, उनियारा थानाधिकारी राधाकिशन मीणा, बनेठा थाना मय जाप्ते पर मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। मोबाइल फोरेंसिक यूनिट टोंक नीलम जैन तथा एसपी ऑफिस एओबी टोंक मोहम्मद अनीस मौके पर पहुंचे और घटनास्थल से साक्ष्यों को जुटाया। कुएं में लावारिस लाश को ग्रामीणों तथा पुलिस के सहयोग से निकाला गया जिसकी शिनाख्त बाबूलाल मीणा (22) पुत्र महावीर मीणा निवासी ऊंम थाना मेहंदवास के रूप में हुई।

ये भी पढ़े :

# सोसाइटी चेयरमैन को जान से मारने की धमकी के आरोप में एक्ट्रेस पायल रोहतगी गिरफ्तार

# 47 साल की हुईं करिश्मा कपूर, बहन करीना के घर किया सेलीब्रेट, जानें एक्ट्रेस की कुछ और बातें

# दिल्ली: ऑक्‍सीजन ऑडिट रिपोर्ट पर डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया का पलटवार, कहा - BJP हेडक्वॉर्टर में बैठकर तैयार हुई ये रिपोर्ट

# जरूरत से 4 गुना ज्यादा ऑक्सीजन की डिमांड को लेकर सवालों के घेरे में आई दिल्ली सरकार, BJP ने बोला हमला

# …जब पहली बार जीती दुनिया! भारत 38 साल पहले इसी दिन बना था वनडे विश्व कप विजेता

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com